कल तक भरे स्नातक की विशेष परीक्षा के लिए फार्म आरा स्नातक सत्र, 2020-23, 2021-24 और 2022-25 की विशेष परीक्षा के लिए 19 अक्टूबर तक फॉर्म भरा जाएगा। इसकी परीक्षा 23 अक्टूबर से शुरू होगी और यह 14 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के उन छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है, जो किसी कारण से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा नहीं दे। सके हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए राहत वाली खबर है। स्नातक के पिछड़े तीन पाटों के छात्र-छात्राओं को विशेष अवसर दिया जा रहा है। ताकि उनको करियर संवारने का मौका मिल सके। ये वैसे छात्र-छात्राओं के लिए है, जो स्नातक पार्ट वन की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं। लेकिन पार्ट टू की परीक्षा नहीं दे सके। इसलिए स्नातक के सत्र 2020-23, 2021-24 और 2022-25 के लिए विशेष परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया विगत एक सप्ताह से चल रही है। 19 अक्टूबर तक परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि है। उन्होंने बताया कि इसमें उपयुक्त सभी पाटों के विभिन्न आनर्स विषय की परीक्षा होगी। |
Vksu part 2 exam form promoted exam form apply date exam date
By: BIHARINFO
On: 17/03/2025
Post Details
Post Update Date:
Job Post:
Age Limit:
Exam Date:
Last Apply Date: