Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 : 12वीं से स्नातक पास स्टूडेंट्स को ₹6000 इंटर्नशिप मिलेगा

Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 : CM Pratigya Yojana 2025

Article Name Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025
Article Date 03-07-2025
किसके द्वारा शुरू किया गयाबिहार सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मंजूरी मिलने की तिथि01-07-2025
Benificiary 18 से 28 साल के 12वीं पास, स्नातक, स्नातकोत्तर तथा ITI / डिप्लोमा धारक
आर्थिक सहायता₹4000 से लेकर ₹6000 महीना तथा अतिरिक्त भत्ते
Objective कौशल विकास, इंटर्नशिप तथा रोजगार का अवसर देना
Apply Mode Online
पढ़ाई सीमा महीने की सहायता अतिरिक्त भत्ता ( गृह जिला )अतिरिक्त भत्ता ( राज्य के बाहर )
इंटरमीडिएट यानी की 12वीं पास 4000 रुपया 2000 रुपया 5000 रुपया
आईटीआई / डिप्लोमा पास 5000 रुपया 2000 रुपया 5000 रुपया
स्नातक / स्नातकोत्तर पास 6000 रुपया 2000 रुपया 5000 रुपया

इंटर्नशिप की अवधि :- इंटर्नशिप 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का होने की संभावना है इंटरव्यू के दौरान यह राशि DBT के द्वारा लाभार्थी के आधार लिंक बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी.

अतिरिक्त भत्ता :- अगर उम्मीदवार अपने ही गिरे जिला में इंटर्नशिप पूरा करता है तो ₹2000 अतिरिक्त मासिक भत्ता उसे दिया जाएगा.n यदि इंटर्नशिप राज्य के बाहर की जाती है तो अतिरिक्त मासिक भत्ता ₹5000 दिया जाएगा.

आजीविका मिशन :- आजीविका मिशन से जुड़े लाभार्थी को गृह जिले में इंटर्नशिप हेतु अतिरिक्त ₹2000 दिया जाएगा.

  • उम्मीदवार लोगों का न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 28 साल होना चाहिए.
  • आप सभी का मूल निवासी बिहार राज्य का होना चाहिए.
  • कम से कम 12वीं पास में बोर्ड से होना चाहिए,
  • आईटीआई या डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर पाएंगे.
  • स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री धारक भी आवेदन कर पाएंगे.
  • आपको बेरोजगार उम्मीदवार होना चाहिए.
  • तथा उच्च शिक्षा में आपका नामांकन नहीं होना चाहिए.
  • अपनी रुचि तथा योग्यता के अनुसार इंटर्नशिप ट्रेड चुनने की स्वतंत्रता आपकी होगी.
  • आपका आधार कार्ड
  • NPCIL से लिंक पासबुक
  • निवास सर्टिफिकेट
  • जाती सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • क्वालिफिकेशन का सभी सर्टिफिकेट
  • सिग्नेचर
  • पासपोर्ट आकार फोटो.
  • इत्यादि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top