JP University UG Part 3 Exam Form 2021-24 : नमस्कार दोस्तों जय प्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा के तरफ से स्नातक पार्ट 3 B.A B.SC B.COM सत्र 2021-2024 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को जारी कर दिया गया है परीक्षा फॉर्म कैसे भर सकते हैं कितना शुल्क लग रहा है यह पूरी जानकारी नीचे देने जा रहे हैं।
JP University UG Part 3 Exam Form 2021-24 Overview
University Name
जयप्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा
Post Name
JP University UG Part 3 Exam Form 2021-24 | JP University UG Part 3 Exam Form 2025
JP University UG Part 3 Exam Form Fill Up Date Session 2021-24
परीक्षा फॉर्म भरने की शुरू तिथि
17-04-2025
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
26-04-2025
महाविद्यालय द्वारा परीक्षा प्रपत्रों, समेकित सूची एवं पेन ड्राइव के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि
28-04-2025 तक
Important Documents
पार्ट 1 का मार्कशीट तथा प्रवेश पत्र
पार्ट 2 का मार्कशीट तथा प्रवेश पत्र
रजिस्ट्रेशन कार्ड
परीक्षा फॉर्म एवं अन्य डॉक्यूमेंट जो विश्वविद्यालय के द्वारा मांग की गई हो
Exam Form Apply Procces
छात्र परीक्षा प्रपत्र एवं शपथ पत्र के प्रारूप को विद्यालय वेबसाइट https://www.jpv.ac.in/ से डाउनलोड कर एवं पूर्ण रूपेण भरकर वंचित संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालय में सत्यापित करा कर जमा करेंगे।
परीक्षा मंडल के निर्णय अनुसार केवल पंजीकृत छात्रों की परीक्षा पर पत्र भरने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
बिना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा पर पत्र यदि सत्यापित या अग्रसारित की जाती है तो उसकी सारी जवाब देही संबंधी प्राचार्य एवं सत्यापन पदाधिकारी की होगी।
परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण के पूर्व प्राचार्य अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अपने स्तर से आश्वस्ट हो ले की परीक्षा पत्र की सभी प्रविष्टियों सही-सही भरी हो एवं शपथ पत्र संलग्न हो।