BCECE Entrance Exam 2025 : नमस्कार दोस्तों यदि आप सभी 12वीं पास है और विभिन्न कोर्स जैसे फॉर्मेसी, Engineering / Medical / Agriculture Group आदि कोर्सो में नामांकन प्राप्त करना चाहते हैं तो बड़ी खुशखबरी है क्योंकि BCECE Entrance Exam 2025 के विज्ञापन को प्रकाशित कर दिया गया है जिसके लिए फॉर्म भरने के महत्वपूर्ण तिथि, एलिजिबिलिटी और शुल्क एवं अन्य जानकारी विस्तार से इस पोस्ट से प्राप्त होगा.
BCECE 2025 Registration : BCECE 2025 Online Form for Entrance Exam
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और बायोलॉजी सब्जेक्ट के लिए :-
सामान्य / बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस ₹1,100/-
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति दिव्यांग के लिए :- ₹550/-
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ अथवा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी अथवा कृषि ग्रुप यथा रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा कृषि विज्ञान (CBA) अथवा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व कृषि विज्ञान अथवा गणित, जीव विज्ञान एवं कृषि विज्ञान अथवा गणित, रसायन विज्ञान व कृषि विज्ञान में से किसी एक सब्जेक्ट में देना चाहते हैं तो शुल्क :-
सामान्य / बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस ₹1,000/-
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति दिव्यांग के लिए :- ₹500/-
BCECE Entrance Exam 2025 Online Application Form : Eligibility Criteria
Pharmacy Stream ( BCECE B Pharma Application Form 2025 )
12वीं कक्षा गणित या जीव विज्ञान में से किसी एक विषय के साथ पास होना चाहिए.
Medical Stream ( BCECE Medical Application Form 2025 ) Course B.sc- Nursing, Paramedical Dresser, Health / Worker ( Male Female ) Etc
12वीं कक्षा अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय में से किसी एक विषय के साथ पास होना चाहिए
Agriculture Stream ( BCECE Agriculture Application Form 2025 )
आपको I.SC / ISC in agriculture से पास होना चाहिए.
BCECE B.Tech ( diary Technology )
इसकी जानकारी विस्तार से पीडीएफ नोटिफिकेशन के जरिए पढ़ना है.
BCECE Online Application Form 2025? Documents Requirment
चालू ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
आपका हिंदी और इंग्लिश में सिग्नेचर
पढ़ाई से जुड़ी सभी सर्टिफिकेट
आपका आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज एक रंगीन फोटो
Apply Procces
आधिकारिक पोर्टल पर आकर Online Application portal of BCECE-2025 बटन पर क्लिक कर देना है.
पोर्टल के होम पेज पर दिए गए Apply Online बटन पर क्लिक कर देना है.
पंजीकरण पूरा करने के लिए New Registration कॉटन पर क्लिक करना है.
जिसके बाद पंजीकरण पूरा कर लेना है.
अंत में पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन फार्म जमा कर देना है.