वीएड की प्रैक्टिकल परीक्षा संपन्न, रिजल्ट जल्द
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में बीएड, पार्ट वन, सत्र 2023-25 की प्रैक्टिकल परीक्षा सोमवार को आयोजित की गई। बीएड के निदेशक प्रो. केके सिंह ने बताया कि बीएड पार्ट वन की सैद्धांतिक परीक्षा होली के पहले आयोजित की गई थी। जानकार लोगों ने बताया कि इसका रिजल्ट 15 अप्रैल से पहले घोषित की जाएगी। (जासं)
15 अप्रैल से पहले होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा
आरा : वीकेएसयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार को खत्म हो गई। परीक्षा 15 अप्रैल से पहले आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवर इमाम ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 2187 आवेदन आये हैं। स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के बाद पीएचडी प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।