ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा LNMU Registration Session 2023-2027चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2023-27 (सी०बी०सी०एस० ) में पंजीयन के संबंध में, उपर्युक्त विषय के संदर्भ में निदेशानुसार सूचित करना है कि विश्वविद्यालय अन्तर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2023-27 में नामांकित छात्र / छात्राओं का विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.Immu.ac.in) पर On-line के माध्यम से 600/- रूपया भुगतान कर दिनांक- 18.10.2023 से 31.10.2023 तक पंजीयन कराना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त सत्र के सभी छात्र / छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि On-line के माध्यम से पंजीयन करने के पश्चात, दो प्रिंटेड प्रति निकालकर एक प्रति अपने पास एवं दूसरी प्रति निर्धारित समय सीमा में अपने-अपने महाविद्यालय में निश्चित रूप से जमा करेंगे। Registration Online – Click Here WhatsApp Group – Click Here |
Lnmu UG Registration 2023-27 Lnmu Semester 1 Registration 2023-2027
By: BIHARINFO
On: 19/03/2025

Ajit Kumar ( Biharinfo YouTube )