इंटर में दाखिले के लिए कल से ऑनलाइन आवेदन करें पटना, वरीय संवाददाता। इंटर दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 से 26 मई तक भरा जायेगा। बोर्ड द्वारा सामान्य आवेदन प्रपत्र और सामान्य सूची पत्र बोर्ड वेबसाइट पर 16 मई को जारी किया जायेगा। सामान्य सूची प्रपत्र में दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, नामांकन के लिए चुने जाने पर उन्हें सूचना देने की प्रक्रिया, आरक्षण की प्रक्रिया आदि शामिल है। आवेदन के लिए मात्र 350 रुपये छात्रों को लगेंगे। जिन छात्रों बिहार बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण की है उन्हें पांच और सात संख्या वाला फॉर्म भरना है। वहीं सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य राज्य बोर्ड के छात्र फॉर्म संख्या छह और आठ भरेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए वसुधा केंद्र बनाया जायेगा, जहां बिहार बोर्ड के छात्र पांच और सीबीएसई, सीआईएससीई के छात्र सात नंबर का फॉर्म भरेंगे। वहीं जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में बिहार बोर्ड के छात्र छह और सीबीएसई, सीआईएससीई के छात्र आठ नंबर का फॉर्म भरेंगे। जिन विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड से मैट्रिक की है, तो उन्हें उत्तीर्ण होने का वर्ष, रौल कोड, रौल नंबर और जन्म तिथि भरना है, बांकी जानकारी और प्राप्तांक आवेदन प्रपत्र में अंकित रहेगा। वहीं सीबीएसई और अन्य बोर्ड के छात्रों को सारी जानकारी देनी होगी। एक छात्र कॉलेज और स्कूल का दे सकते है विकल्प दाखिले के लिए एक छात्र को कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 स्कूल-कॉलेज का विकल्प देने का मौका मिलेगा। छात्र चाहे तो साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं । सामान्य आवेदन प्रपत्र भरने में छात्रों को मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी देना जरूरी है। क्योंकि मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी से तमाम जानकारी छात्रों को आगे दी जायेगी। बोर्ड ने बनाया हेल्प डेस्क नामांकन में दिक्कतें न हो, इसलिए बोर्ड ने हेल्प डेस्क बनाया है। हेल्प डेस्क का नंबर 0612-2230009 है। ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की दिक्कतें होने पर छात्र इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। एससी को 16 फीसदी तो ओबीसी को 18% आरक्षण एससी कोटि के छात्रों को 16% आरक्षण तो ओबीसी कोटि के छात्रों को 18% मिलेगा। एसटी को 1% पिछड़ा वर्ग को 12%, पिछड़ा वर्ग महिला को 3% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 10% और दिव्यांग कोटि के छात्र को 5% सीट पर आरक्षण दिया जायेगा। |