BiharInfo Header
Bihar Info .in
बिहार के युवाओं के लिए भरोसेमंद सरकारी नौकरी, रिजल्ट और शिक्षा अपडेट
WhatsApp Telegram

BSRTC Pink Bus Driver Training 2025 : Bihar Pink Bus Driver Training 2025

Bihar Pink Bus Driver Training 2025 : Bihar Pink Bus Driver Training 2025 : Bihar Pink Bus Driver Training 2025 Authority Name Bihar State Road Transport Corporation (BSRTC) article Name Bihar Pink Bus Driver Training 2025 Article Date 25-11-2025 Objective कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, उन्हें स्वावलंबी बनाना और परिवहन क्षेत्र में […]

Bihar Pink Bus Driver Training 2025 :

Authority NameBihar State Road Transport Corporation (BSRTC)
article Name Bihar Pink Bus Driver Training 2025
Article Date25-11-2025
Objective कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, उन्हें स्वावलंबी बनाना और परिवहन क्षेत्र में उनके योगदान को प्रोत्साहित करना है.
Who Can Apply Only Female
Training Institute IDTR, औरंगाबाद
Training Period 2 Weeks
Apply Start 15-12-2025
Training Start Date20-01-2026
Mode Online / Offline ( सुचना के अनुसार )
  • ड्राइविंग लाइसेंस :- HMV लाइसेंस धारक याLMV ड्राइविंग लाइसेंस (3+ वर्ष पुराना) जो HMV प्रशिक्षण के लिए तैयार हो.
  • आयु सीमा :- 21 से 40 साल

प्रशिक्षण में क्या शामिल रहेगा :-

  • हेवी वाहन ड्राइविंग कौशल
  • वाहन फिटनेस और निरीक्षण
  • सड़क सुरक्षा नियम
  • अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियां
  • बीएसआरटीसी पिंक बस संचालन मानक
  • प्रैक्टिकल एचएमवी ड्राइविंग
  • यातायात नियम और ड्राइविंग गतिशीलता
  • और यात्री सुरक्षा, सेवा और व्यवहारिक प्रशिक्षण

प्रशिक्षण की अवधि क्या है :-

  • 2 सप्ताह अर्थात 14 दिन
  • दस्तावेज सत्यापन
  • ड्राइविंग क्षमता मूल्यांकन (यदि आवश्यक हो)
  • फिटनेस जांच
  • IDTRट्रेनिंग पात्रता मूल्यांकन
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडीएलएमवी/एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस
  • ड्राइविंग अनुभव प्रमाण पत्र (3+ वर्ष)
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फिटनेस/मेडिकल प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • BSRTC के ऑफिसियल वेबसाइट या स्थानीय परिवहन कार्यालय से सबसे पहले आवेदन फार्म प्राप्त करना है.
  • फॉर्म को भर देना है और दस्तावेज को अटैच कर देना है.
  • तथा 15 दिसंबर 2025 से पहले तक BSRTC कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा कर देना हैं.
  • अंत में डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु कॉल लैटर मिलेगा.

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:ममता कुमारीसहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संचालन सह | नोडल पदाधिकारी, पिंक बस | 9546456993

Scroll to Top