BiharInfo Header
Bihar Info .in
बिहार के युवाओं के लिए भरोसेमंद सरकारी नौकरी, रिजल्ट और शिक्षा अपडेट
WhatsApp Telegram

VKSU ARA PG Sem-1 Admission Entrance Exam Admit Card 2025 : How To Download VKSU ARA PG Semester 1 Admit Card 2025-27

VKSU ARA PG Sem-1 Admission Entrance Exam Admit Card 2025 : VKSU ARA PG Sem-1 Admission Entrance Exam Admit Card 2025 : VKSU ARA PG Sem-1 Admission Entrance Exam Admit Card 2025 University Name Veer Kunwar Singh University Ara (VKSU) Post Name VKSU ARA PG Sem-1 Admission Entrance Exam Admit Card 2025 Post Update 09/08/2025 […]

VKSU ARA PG Sem-1 Admission Entrance Exam Admit Card 2025 :

  • स्नातक स्तरीय विषय आधारित 75 प्रश्न शामिल रहेगा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा (परीक्षा कुल मिलाकर 150 अंक का लिया जाएगा )
  • ऑब्जेक्टिव प्रश्न 50 अंक का होगा ( प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा )
  • परीक्षा कुल मिलाकर 200 अंक का लिया जाएगा.
  • परीक्षा का समय : 2:30 घंटा
  • परीक्षा का माध्यम : ऑफलाइन
  • परीक्षा का समय :-
    • Paper I :- 11:00 AM To 12:00 AM
    • Paper II :- 12:15 PM To 2:15 PM
groupExamQuestion & Marks
AAll Students same Objective ( G.K , Hindi , Eng , Math , Reasoning )50×1 = 50
BApply Honours Objective75×2 = 150
Total Marks – 200

सभी (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य ) संकायों में नामांकन पात्रता परीक्षा (EntranceTest) के आधार पर लिया जायेगा। परीक्षा का प्रारूप इस प्रकार होगा:-

समूह (Group) A 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (प्रत्येक 01 अंक का ) = कुल 50 अंक । यह (समूह A)
सभी संकायों के छात्रों के लिए एक समान होगा।

समूह (Group) B 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (प्रत्येक 02 अंक का ) = कुल 150 अंक । इसमें विषय
आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।

अगर कोई छात्र इन पाँच विषयों (भोजपुरी, लोक प्रशासन, प्राकृत, दर्शनशास्त्र एवं प्राचीन
इतिहास) में नामांकन लेना चाहता है, तो वह इन विषयों में पात्रता परीक्षा देगा।

किसी भी संकाय के छात्र उपरोक्त पाँच विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उपरोक्त पाँच विषयों में सीट खाली रहने पर दूसरे विषयों में पात्रता परीक्षा पास छात्रों का भी
मेधा सूची में स्थान दिया जा सकता है।

शेष विषयों में नामांकन हेतु आधार प्रतिष्ठा विषय या वैकल्पिक विषय होगा।

अनारक्षित श्रेणी के छात्र को पास करने हेतु समूह A एवं B जोड़कर 80 अंक एवं आरक्षित श्रेणी
छात्र को 70 अंक लाना अनिवार्य होगा।

छात्र अपना आवेदन ध्यान पूर्वक भरेंगे क्योंकि तत्पश्चात् किसी प्रकार के सुधार का मौका नहीं
दिया जायेगा।

पात्रता परीक्षा में निगेटीव मार्किंग नहीं की जाएगी।

पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र का प्रतिष्ठा विषय में 45% एवं वैकल्पिक पास विषयों
के आधार पर सम्बन्धित विषय में प्राप्तांक 55% होना आवश्यक है।

विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, जन्तु विज्ञान, वनस्पति शास्त्र एवं गणित) के प्रवेश परीक्षा के
प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में रहेंगे।

सभी विषयों के प्रश्न संबंधित विषयों के वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के स्नातक
पाठ्यक्रम से होंगे।

Scroll to Top