Bihar Kalakar Sahayata Yojana 2025 : कलाकारों को मिलेगा प्रत्येक महीना ₹3000 पेंशन

Bihar Kalakar Sahayata Yojana 2025 : Bihar Mukhyamantri Kalakar Pension Yojana 2025

Yojana Name बिहार मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना
इस स्कीम को लागू करने वाले संस्था का नाम बिहार सरकार ( कला संस्कृति तथा युवा विभाग )
योजना का लाभार्थी वरिष्ठ तथा आर्थिक रूप से कमजोर कलाकार
हर महीने मिलने वाला पेंशन (लाभ)₹3000/-
आवेदन करने का माध्यमजिला स्तरीय कमेटी द्वारा सत्यापन के बाद चयन
एक्सपीरियंस मिनिमम 10 वर्षों का कला क्षेत्र में योगदान चाहिए
वार्षिक इनकम की सीमा₹1.20 लाख से ज्यादा नहीं
लागू होने वाला साल 2025-2026
योजना का घोषणा कब हुआ01-07-2025
आवेदन माध्यम
  • निवासी बिहार राज्य का होना चाहिए.
  • मिनिमम 50 वर्ष उम्र या इससे अधिक चाहिए.
  • मिनिमम 10 वर्ष तक कला क्षेत्र में योगदान होना चाहिए.
  • सालाना 1.20 लाख से अधिक नहीं चाहिए.
  • आधार कार्ड
  • निवास सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • कला क्षेत्र में 10 साल का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  • बैंक का पासबुक इत्यादि
  • जिला स्तरीय कला कमेटी कलाकारों की पहचान तथा सत्यापन करेगी.
  • उम्मीदवार को निर्धारित फार्म भरना होगा.
  • एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज इसके साथ में अटैच कर देना होगा.
  • योग्यता के आधार पर कलाकारों का चयन होगा.
  • चयनित कलाकारों को प्रति महीने ₹3000 का पेंशन प्रदान की जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top