Skankar College Sasaram Semester 2 Admission 2024-28

Post NameShankar College Sasaram Semester 2 Admission 2025
Post Update21/03/2025
Session 2024-2028
Semester2
Admission Start Date20/03/2025
Admission End Date29/03/2025

स्नातक सत्र – 2024-28 के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर 2 कला/विज्ञान/वाणिज्य संकायों में नामांकन दिनांक 20/03/2025 से 29/03/2025 तक ऑनलाइन माध्यम से लिया जायेगा। स्नातक सेमेस्टर 2 में वही छात्र-छात्राएं नामांकन लेंगे जो स्रातक सेमेस्टर 1 की परीक्षा में उतीर्ण या प्रमोटेड हुए हो। स्नातक सेमेस्टर-2 में ऑनलाइन नामांकन लेने हेतु छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के वेबसाइट sscollegesasaram.in पर जाकर Student Login में अपना पंजीयन संख्या एवं जन्मतिथि से login करते हुए अपना नामांकन करा सकते है। छात्र-छात्राएं नामांकन के समय अपने विषयों का चुनाव सोच-समझ कर करेंगे नामांकन के बाद विषय परिवर्तन की इजाजत नहीं दी जाएगी | ऑनलाइन नामांकन लेने के पश्चात् नीचे अंकित कागजातों के साथ दिनांक 20/03/2025 से 02/04/2025 तक महाविद्यालय काउन्टर पर जमा करेंगे

1. सर्वप्रथम पंजीयन संख्या (Registration Number/Application No) एवं पासवर्ड (Password) की प्रविष्टि करें ।
2. तत्पश्चात Login बटन पर क्लिीक करें ।
3. Registration Number एवं Password के आॅनलाइन वेरिफिकेशन के पश्चात Switched to Admission Form बटन पर क्लिीक करें ।
4. इसके उपरांत Form में मांगी गयी सूचनाओं की प्रविष्टि करें ।
5. इसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिीक करें । 6. अब अपनी सुविधानुसार Online Payment करें ।
7. सफलतापूर्ण Payment होने के उपरांत Student Dashboard के माध्यम से Bank Transaction Receipt, Admission Form एवं Fee Receipt प्रिंट करें ।
8. Online Payment करने में किसी प्रकार की तकनीकी सेवा हेतु वाट्सएप नम्बर 6202405656 पर मेसेज के माध्यम से संपर्क करें ।
9. भुगतान करते समय यदि आपके बैक खाते से पैसा कट जाय एवं आपका नामांकन Confirm नहीं हो पाए तो 2 से 3 घंटे इंतजार करें ।
11. यदि इसके पश्चात भी नामांकन Confirm नहीं हो पाता हो तो Whatsapp no : 6202405656 पर अपना College Name, Class, Registration no, Date of Birth एवं Mobile Number भेज दें ।
12. कुछ समय पश्चात आपको वस्तु स्थिति की जानकारी उपलब्ध करा दी जायगी ।
13. आपके द्वारा किए गए भुगतान की स्थिति आपके Email पर स्वतः उपलब्ध करायी जाती है, यदि किसी छात्र को Success की स्थिति प्राप्त होने के उपरंात भी Form एवं Receipt Print नहीं हो पाता है तो वे अपना महाविद्यालय का नाम, Registration Number एवं Mobile Number को (Technical Support Team ) वाट्सएप नम्बर 6202405656 पर भेजें ।
14. यदि Message में Failed प्राप्त होता है तो वो राशि स्वतः आपके Account में Return हो जाती है । (Maximum 7 to 10 days)
15. नामांकन संबंधित अन्य जानकारी हेतु महाविद्यालय कार्यालय से सम्पर्क करें ।

  1. ऑनलाइन नामांकन प्रपत्र
  2. ऑनलाइन नामांकन फी रसीद 3 प्रति
  3. पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रति
  4. सेमेस्टर 1 उतीर्णता का अंक पत्र
  5. सेमेस्टर -1 नामांकन रसीद की प्रति
  6. आधार कार्ड की  प्रति

E-mail-sscollegerohtas@gmail.com

Phone No. 06184-222207

Admission Online ApplyClick Here
Forgot PasswordClick Here
College Group JoinClick Here
VKSU ARA Main WhatsApp FollowClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Title
Scroll to Top