Important Notice –->
UG Spot में 52 हजार सीटो पर नामांकन होना है स्पोट राउंड एडमिशन क्या है स्पोट एडमिशन येसा नामांकन जिस कॉलेज मे नामांकन मेरिट के आधार पर होता है उस कॉलेज मे स्टूडेंट्स के मार्क्स पर नामांकन पर होता है - स्पोट एडमिशन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपके पास मोबाइल या लेपटोप रहना चाहिए
- इसके बाद आपको सर्च करना है गूगल पर – biharinfo.in
- इसके बाद आपको vksu बॉक्स का लिंक होगा उस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपको vksu spot एडमिशन वाले लिंक पर क्लिक करना है
- अब आपको निचे लिंक पर आ कर लॉग इन id से लॉग इन करना है ;
- इसके पहले आपको Seat Availability देख लेना है कितना सीट खाली है
- देखने के बाद उसको एक कागज पर लिख लेना है
- लिंक मात्र कुछ मिनट के लिए ही खुलेगा उसी मे आपको सीट बिछना है
- अब आपको लॉग इन करना है लॉग इन के बाद आपको वह ब्लू मे Apply For Spot पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको उसमे कॉलेज का नाम डालना है जिस मे एडमिशन लेना है
- पूरा करने के बाद आपको सेव करना है
- वहा पर आपको Possion देखाए देगा उस को बार बार देखते रहना है एक दो घंटा के आपको वहा पेमेंट आप्शन आ जायेगा तो आपका नामांकन हो जायेगा नही आएगा तो आपका नामांकन नही होगा
- पेमेंट करने के बाद आपका नामांकन हो जायेगा कॉलेज मे जाकर वेरीफाई करा लेना है
- ये नही की जो स्पोट ऑनलाइन करेगा सबका नाम आ ही जायेगा जिसका पहले होगा ऑनलाइन उन्ही का नामांकन जल्द होगा
- स्पोट ऑनलाइन के बाद कोई न मेरिट लिस्ट न ही कोंई ऑनलाइन सब नामांकन बंद हो जायेगा
|