• सेवा में
    परीक्षा नियंत्रक आरा
    वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा

    विषय – मूल प्रमाण पत्र निर्गत हेतु
    द्वारा – KK MANDAL COLLEGE BUXAR

    महाशय
    सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजीत कुमार आपके महाविद्यालय के के मंडल कॉलेज बक्सर का सत्र 2016-2019 का साइंस संकाय भौतिक विज्ञान से उत्तीर्ण छात्र रहा हू और मुझे अब मूल प्रमाण पत्र का आवश्यकता है जिससे मैं आगे किसी सरकारी सेवा में उसे दिखा सकूं

    अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द मूल प्रमाण पत्र निर्गत करे

    आपका छात्र
    अजीत कुमार
    Roll No. – xxxxxxxxxxx
    Roll Code. – xxxxxxxxxxx

    पहले ऐसा एप्लीकेशन लिखकर कॉलेज से फॉरवर्डिंग करवा लेना है

    इसके बाद तीनों सत्र का एडमिट कार्ड और तीनों सत्र का मार्कशीट और रजिस्ट्रेशन कार्ड का जेरोक्स कर के एप्लीकेशन के साथ लगा देना है

    पुराना यूनिवर्सिटी में जाकर रजिस्ट्रेशन कार्ड को वेरीफाई करना है

    इसके बाद जो चालान कटेगा उसको ऑनलाइन चालान कटवा कर उसका प्रिंट एप्लीकेशन में लगा देना है

    इसके बाद नया यूनिवर्सिटी में जाकर काउंटर पर एप्लीकेशन को जमा कर देना है

    20 से 25 दिन बाद जाकर अपना मूल प्रमाण पत्र ले लेना है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Title
Scroll to Top