Bihar B.Ed Answer Key 2022-2024

NCC Admission 2022

राष्ट्रीय कैडेट कोर

National Cadet Corps

पोस्ट नाम इंडिया NCC ऑनलाइन फॉर्म 2022
मिनिमम आयु 12
maximun आयु 26

1. वर्तमान वर्ष 2022 में महाविद्यालय के सभी इच्छुक छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जो अपना नामांकन एनसीसी में कराना चाहते है, वे वांछित दस्तावेजों के साथ indiancc.nic.in जो एनसीसी का Official Website है, उस पर जाकर apply कर सकते है । इस संबंध में किसी प्रकार की कोई भी कठिनाई हो तो, वे अपने महाविद्यालय के एएनओ / सीटीओ से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है । अथवा 5 बिहार बटालियन एनसीसी, आरा के दूरभाष 06182295195 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

2. 11वीं कक्षा या बीए / बीएससी, बीकॉम में जो छात्र / छात्राएँ इस साल (2022 ) में नामांकन लिया है, वही आवेदन कर सकते है । कॉलेज में Admission लेने के पहले आवेदन न दें।

3. किसी बिचौलिए के झांसे में न आयें। एनसीसी में नामांकन मामूली शुल्क (20-25 रू) पर शारीरिक क्षमता और लिखित परीक्षा के आधार पर ही किया जायेगा । आवेदन देने के बाद नामांकन की तिथी एएनओ / सीटीओ अथवा 5 बिहार बटालियन एनसीसी, आरा के कार्यालय (जीरो माइल, आरा) से प्राप्त कर सकते है।

जिस  कॉलेज में आपका नामांकन होगा यदि उस कॉलेज में NCC की तैयारी होती है तो वहा ऑफिस में जाकर बात करे यदि आपको करना होगा तो 

Online ApplyClick Here
Official SiteClick Here
Group JoinClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top