BiharInfo Header
Bihar Info .in
बिहार के युवाओं के लिए भरोसेमंद सरकारी नौकरी, रिजल्ट और शिक्षा अपडेट
WhatsApp Telegram

Bihar Ration Dealer Bharti 2025 : Apply Start For 128 Post, Check Eligibility & More Info

Bihar Ration Dealer Bharti 2025

Bihar Ration Dealer Bharti 2025 : बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025 Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Application Started : Bihar Ration Dealer Bharti 2025 State Bihar Department Name Food and Consumer Protection Department, Government of Bihar License Of Public Distribution System (Ration Shop) Article Name Bihar Ration Dealer Bharti 2025 | Bihar Ration Dealer Vacancy […]

Bihar Ration Dealer Bharti 2025 : बिहार राशन डीलर वैकेंसी 2025

State Bihar
Department Name Food and Consumer Protection Department, Government of Bihar
License Of Public Distribution System (Ration Shop)
Article Name Bihar Ration Dealer Bharti 2025 | Bihar Ration Dealer Vacancy 2025
Article Date 22-05-2025
Post Name Ration Dealer (Fair Price Shop Dealer)
Total Post 128
Apply Start 21-05-2025
Apply Last Date 25-06-2025
District Munger
Apply Mode Offline
Official Website munger.nic.in
  • 10वीं पास होना चाहिए.
  • आयु मिनिमम 18 वर्ष पूरा होना चाहिए.
  • कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगा.
  • अधिक शैक्षणिक योग्यता तथा आयु को प्राथमिकता मिलेगा.
  • 10वीं कक्षा का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • लागू होने पर जाति प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • दुकान या स्थान संबंधित दस्तावेज पूंजी का प्रमाण
  • शपथ पत्र लागू होने पर दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • स्वयं सहायता समूह के सदस्य को
  • महिला सहकारी समितियां
  • पूर्व सैनिक की समितियां
  • स्थानीय शिक्षित बेरोजगार
  • संबंधित वार्ड / पंचायत के स्थानीय निवासी
  • एक परिवार में एक से अधिक व्यक्ति को दुकान नहीं दिया जाएगा.
  • राजनीतिक पदों पर आसीन व्यक्ति पात्र नहीं होंगे.
  • सरकारी लाभ से जुड़े व्यक्ति पात्र नहीं होंगे
  • आटा चक्की संचालित तथा उनके निकट संबंधी पात्र नहीं होंगे.
  • अवयस्क, मानसिक रूप से आयोग, दिवालिया या अपराध मामले में दोषी सिद्ध व्यक्ति. अपात्र है.
  • आवेदन के लिए मुंगेर जिले के वेबसाइट www.munger.bih.nic.in पर जाकर नोटिस बोर्ड पर रिक्तियों की सूची देखना है.
  • या अनुमंडल कार्यालय के सूचना नोटिस बोर्ड पर इसकी जानकारी प्राप्त करना है.
  • चाहे तो आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियली नोटिफिकेशन डाउनलोड करके संपूर्ण जानकारी चेक कर सकते हैं.
  • इसके बाद डायरेक्ट लिंक से विहित प्रपत्र (अनुसूची-1 या अनुसूची-2) डाउनलोड कर लेना है या आपको अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त कर लेना है.
  • फॉर्म को प्रिंट करके भर देना है.
  • और महत्वपूर्ण दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच करना है.
  • जिसके बाद 25 जून 2025 की शाम 5:00 बजे तक इस फॉर्म और महत्वपूर्ण दस्तावेज को मुंगेर अनुमंडल कार्यालय में जमा कर देना है.

नोट :- आवेदन जमा करके रसीद प्राप्त करना है और आगे की प्रक्रिया आपको अनुमंडल कार्यालय जाकर समय-समय पर प्राप्त करना है.

Scroll to Top