मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना
जो भी छात्राएं बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय में पढ़कर तीन साल का स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद बिहार सरकार के द्वारा इनको पुरस्कृत किया जाता है इस बार 2021 में स्नातक दी गई पूरी तरह से समाप्त कर ली है उनको बिहार सरकार द्वारा कन्या उत्थान योजना के नाम से इनको छात्रवृत्ति पुरस्कार मिलेगा इन को छात्रवृत्ति देने के लिए बिहार सरकार के एक कल्याण पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देना होगा ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आपको कॉलेज में नहीं जाना पड़ेगा नीचे आपको सभी जानकारी दी गई है जो भी छात्राएं इस बार प्रथम स्थान पाकर कॉलेज में स्थान प्राप्त हुई है इनको यह लाभ मिलेगा पहले कन्या उत्थान का देय राशि ₹25000 था अब इसको बढ़ाकर ₹50000 कर दिया गया है
Important Dates
Online Start – अब नया ऑनलाइन होगा डेट जल्द आएगा
Online Last Date – Notify Soon
|
Documents Requid
Photo , Signatures , Adhar Card , Domicile , Marksheet , Bank Passbook , Mobile No• , Email Id
|
इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद user id और password मिलेगा जिससे लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं
⏬किसको मिलेगा यह लाभ⏬
➡बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक पास लड़कीयो को मिलेगा
➡किसी भी division से स्नातक पास होनी चाहिए
➡इसके लिए कोई उम्र नहीं रखा गया है
➡स्नातक (2017-2020) (2018-2021) के पास छात्रा तथा इससे पहले के पास छात्रा जो इस योजना के लिए कभी आवेदन नहीं किया हो वो आवेदन कर सकती है
➡इसका अंतिम तिथि अभी जारी नहीं किया गया है
⏬आवेदन करने के लिए क्या-क्या लगेगा⏬
➡फोटो
➡हस्ताक्षर
➡आधार कार्ड
➡निवास प्रमाण पत्र (विवाहित लड़कीयो के ससुराल का होना चाहिए)
➡स्नातक पास मार्कशीट
➡बैंक पासबुक (आधार कार्ड से लिन्क होना चाहिए)
➡मोबाइल नंबर
➡Email id (कोई जरूरी नहीं है मौजूद हो तो दे सकते हैं)
ऑनलाइन का नया डेट आएगा इंतजार करे क्योंकि बिहार सरकार 25000 का ऑनलाइन करवाया था लेकिन बाद में 50000 बोल दिया इसके कारण भरा फॉर्म मन्य भी हुआ
|
बीए के पैसा वाला आवेदन करने के लिए। मार्कशीट में क्या दलाएगा? मेरा मतलब है जो 2017 – 2020 का अभी ओरिजनल मार्कशीट नही मिला सिर्फ ऑनलाइन से रिजल्ट जो मिला है। तो क्या उससे आवेदन हो सकता है क्या वैद्य है।
Nhi
May be its comes in first two weeks of June 2021
registration kyu ni ho rha h
2021 me jo graduate scholarship bharaya tha vo kab Tak aayega
shilpakumarishipu@gemil.com