वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा छठे दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने हेतु निर्देश

दीक्षांत समारोह-2024 हेतु गठित समिति की बैठक दिनांक 12.11.2024 के निर्णयानुसार स्नातकोत्तर के छात्र/छात्राओं को शीर्ष मेधा उपाधि व उपाधि तथा पी-एच०डी० धारकों को उपाधि निम्नांकित सत्रों में प्रदान कर सम्मानित किया जाना है-

किसको किसको मिलेगा

1. Ph.D.

2. P.G

दिनांक 01 जनवरी, 2019 से 31 अक्टूबर, 2024 तक जिन शोधार्थियों का Ph.D. Notification हुआ है। सत्र: 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021,

2020-2022 एवं 2021-2023

3. M.B.A

. सत्र: 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021, 2020-2022 एवं 2021-2023

4.

M.C.A. सत्र: 2015-2018, 2016-2019, 2017-2020, 2018-2021, 2019-2022 एवं 2020-2023 सत्र: 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021 एवं 2020-2022

5. M.Ed.

6. उपरोक्त सत्रों में उत्तीर्ण छात्र/छात्राएँ उपाधि/मेडल प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय वेबसाइट www.vksu.ac.in

फॉर्म कैसे भरे

आवेदन का प्रपत्र डाउनलोड कर विश्वविद्यालय कैम्पस स्थित सेंट्रल बैंक में उपलब्ध लाल चालान के माध्यम से
रु० 1500/- की राशि परीक्षा कोष में जमा करेंगे। आवेदन प्रपत्र पर दिए गए निर्देश/सलंग्नकों के आधार पर भरा हुआ आवेदन प्रपत्र जीरो माईल स्थित, परीक्षा विभाग के काउन्टर नं०: 01 पर जमा करेंगे। 7. पूर्व में जिन छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन जमा कर दिया गया था, वे केवल आवेदन प्रपत्र के साथ दिए गए
निर्देश/संलग्नकों के आधार पर आवेदन प्रपत्र के साथ पूर्व में जमा किये गये शुल्क (चालान) की छाया प्रति संलग्न करेंगे।
8. मेधा सूची का प्रकाशन
9. आपत्ति हेतु आवेदन– 25.11.2024 से  27.11.2024 अपराह्न 3:00 बजे तक जीरो माईल स्थित, परीक्षा विभाग के काउन्टर नं०: 01 पर जमा होगा।
10. अन्तिम (Final) मेधा सूची का प्रकाशन 28.11.2024 दोपहर 12:00 बजे तक।
11. आवेदन करने की तिथि :- आवेदन प्रपत्र (स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में शीर्ष मेधा प्राप्त एवं उपाधि/ पी-एच०डी०
उपाधि हेतु) दिनांक 28.11.2024 दोपहर 12:00 बजे से 02.12.2024 अपराह्न 3:00 बजे तक जोरो माईल स्थित, परीक्षा विभाग के काउन्टर नं०-01 पर जमा होगा।
12. आवेदन का प्रपत्र विश्वविद्यालय वेबसाइट www.vksu.ac.in पर दिनांक 28.11.2024 से उपलब्ध होगा। स्नातकोत्तर

Important Links

पाठ्यक्रम, मेधा एवं पी-एच.डी. का आवेदन प्रपत्र अलग-अलग होगा। नोट: दीक्षांत समारोह की तिथि, स्थल, समय इत्यादि की सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी
Important Links
WhatsApp Group Follow
Click Here
Download Application Form
Click Here 
Topper List Check 
Click Here 
Official Notice
Click Here
Official Site
Click Here

You cannot copy content of this page

Scroll to Top