Vksu Today Update 17/July/2021 Veer Kunwar Singh University News

VEER KUNWAR SINGH UNIVERSITY ARA

VKSU ARA TODAY NEWS  17/07/20211

VKSU ARA ALL UPDATE👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆

B.A/B.COM/B.SC PART-1 (2019-2022) का रिजल्ट जूलाई के अंत में ऑनलाइन जारी किया जाएगा

B.A/B.COM/B.SC PART-1 (2020-2023) का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बहुत जल्द जारी किया जाएगा

B.A/B.COM/B.SC PART-1 (2021-2024) में नामांकन के लिए 04-08-2021 को 1st मेरिट लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा तथा 05-08-2021 से ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन होगा

U.G PART-1 (2021-2024) में नामांकन के लिए 04-08-2021 के बाद 1st मेरिट लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा और जिस छात्र-छात्रा का 1st मेरिट लिस्ट में नाम आता है और वे नामांकन नहीं लेते हैं तो उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा इसलिए मेरिट लिस्ट में जिस छात्र-छात्रा का नाम आता है तो उन्हें हर हाल में ऑनलाइन पेमेंट कर प्रोविजनल नामांकन कराना होगा 1st मेरिट लिस्ट में जिस छात्र-छात्रा का नाम रहेगा उनको 4 दिन का समय दिया जाएगा ऑनलाइन पेमेंट कर प्रोविजनल एडमिशन कराने का तथा डाक्यूमेंट्स को कॉलेज में सत्यापन करने का

डाक्यूमेंट्स सत्यापन करने के बाद ही नामांकित छात्र-छात्राओं का नामांकन मान्य होगा जो छात्र-छात्रा कागजात का सत्यापन नहीं करायेंगे उनका नामांकन रद्द हो जायेगा इसके लिए विद्यार्थी स्वतः जिम्मेवार होंगे सत्यापन के बाद ही उस छात्र-छात्रा के नामांकन को सही माना जाएगा ऑनलाइन नामांकन में उपलब्ध कराये गये डक्यूमेंट्स फर्जी होने पर विद्यार्थी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो सकती है

सभी सरकारी कॉलेजों में SC/ST के छात्र तथा सभी जाती के छात्रा को नि:शुल्क नामांकन होगा उनकों ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट करने का कोई जरूरत नहीं पड़ेगा

P.G SEMESTER-1 (2020-2022) में नामांकन के लिए 27-07-2021 को 1st मेरिट लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा और 28-07-2021 से ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन होगा 1st मेरिट लिस्ट में जिस छात्र-छात्रा का नाम रहेगा उनको एक सप्ताह का समय दिया जाएगा ऑनलाइन पेमेंट कर प्रोविजनल एडमिशन कराने का मेरिट लिस्ट प्रकाशित के एक सप्ताह बाद नामांकित छात्र-छात्राओं को कॉलेज और पीजी विभाग में जाकर अपने डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करना होगा सत्यापन करने के बाद ही नामांकित छात्र-छात्राओं का नामांकन मान्य होगा जो छात्र-छात्रा कागजात का सत्यापन नहीं करायेंगे उनका नामांकन रद्द हो जायेगा इसके लिए विद्यार्थी स्वतः जिम्मेवार होंगे सत्यापन के बाद ही उस छात्र-छात्रा के नामांकन को सही माना जाएगा ऑनलाइन नामांकन में उपलब्ध कराये गये डक्यूमेंट्स फर्जी होने पर विद्यार्थी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो सकती है P.G में लगभग 3500 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा अब तक करीब साढ़े 15 हजार आवेदन आ गये हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top