Vksu Part 3 Results Science/Arts/Commerceजिनका रिजल्ट नहीं दिखाई दे रहा है यहां से देखें Not Found Problem Solve

Results

आम सुचना:

  1. सभी परीक्षार्थियों [B.A.(H), B.Sc.(H) एवं B.Com(H)] के अंकपत्र उनके महाविद्यालय के email id पर दिनांक 06 मई २०२१ को भेज दिये जायेंगे| ऐसा वर्तमान विशेष परिश्थिति को देखते हुए किया गया है| 
  2. सत्र 2017-20 के part-3 के सभी परीक्षाफल बना कर 26 मार्च 2021 को परीक्षा शाखा को दिए जा चुका हैं, लेकिन परीक्षा शाखा के पास सहजता से मिले परीक्षाफल में कई छात्रों का भाग १ अथवा भाग 2 के प्राप्तांक अनुपलब्ध थे, इसी कारण परीक्षा शाखा द्वारा संगत महाविद्यालयों की मदद से उस अपूर्ण student-data को पूरा किया जा रहा है, जिसके बाद उनका TR घोषित कर दिया जायेगा
  3. अगर किसी विद्यार्थी को आगे की पढाई में इस परीक्षाफल की देरी से परिशानी हो रही है तो वो ‘confidential marks’ का निवेदन कर सकते हैं, परीक्षा शाखा में इसके लिए एक चालान लगता है और आवेदन लिया जाता है, उसके 1 हफ्ते के अंदर आपको provisional certificate दे दिया जाएगा
  4. B.Ed. part 1 की TR परीक्षा शाखा में भेज दिए गए हैं 
  5. B.Ed. part 2 के परीक्षाफल के बगल में उपलब्ध लिंक का इस्तेमाल कर के आप त्रुटि सुधार का आवेदन कर सकते हैं
  6. OMR से बनाये गए परिणामों पर ‘Retotalling’ के निवेदन नहीं लिए जायेंगे, ऐसा परीक्षा शाखा ने निर्णय लिया है

Ba Results – Click Here
Bsc Results – Click Here
Bcom Results- Click Here

ज्ञात समस्याएँ :

  1. B.Ed. part-2 के परीक्षा फल में विद्यार्थियों के विषय की जगह ‘PSS’ कोड लिखा है जिसका अर्थ कई विद्यार्थियों को ज्ञात नहीं होगा| इसे de-code कर के जल्दी हीं आपके TR में डाला जायेगा

OMR द्वारा लिए गए objective परीक्षा:

Part-3, session 2017-20 के कुछ छात्रों का प्राप्तांक ओर अंकपत्र जारी नहीं किया जा सका है क्योकि प्राथमिक जाँच में ये पाया गया की उनके उपलब्ध भाग-१ ओर भाग-2 के प्राप्तांको में कुछ विसंगति है| इन परीक्षार्थियों की सूचि नीचे दिए गए तालिका में उपलब्ध है | जिन परीक्षार्थियों का नाम इस सूचि में है, अथवा उन्हें लगता हो की उनका परीक्षाफल प्रकाशित होने में कोई समस्या रह गई है, वह सम्बद्ध विषय के सामने उपलब्ध शिकायत फॉर्म भरें; इसके जाँच के लिए बनाई गई समिति आपके फॉर्म में दिए गए सुचना ओर संलग्नक को देख कर अपना निर्णय लेगी और प्रत्येक आवेदक को सूचित किया जाएगा email के माध्यम से

StreamUnpublished list

B.Com (H) – Click here

B.Sc (H) – Click here

B.A. (H) – Click here

पूर्व में घोषित परीक्षा फल :

प्रकाशित परीक्षाफल के बारे में कुछ मुख्य बातेंः-

1. परीक्षार्थी को परीक्षा-प्रपत्र के मुताबिक विषय A की परीक्षा देनी थी, लेकिन हमें OMR विषय की B मिली,

2. इस परिस्थिति में परीक्षार्थी के अंक की जगह ‘ABS’ या ‘X’ डाला गया है।
3. एक ही छात्र का एक से अधिक प्रतिष्ठा विषयों का OMR मिले हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को अनुपस्थित माना गया है और उन्हें ‘Unfair Means’ की समिति द्वारा विवेचना के उपरान्त तय किया जायेगा।
4. कुछ छात्रों का प्रायोगिक अंक, प्रतिष्ठा विषय के स्थान पर सहायक विषय में और कुछ छात्रों का सहायक विषय के स्थान पर प्रतिष्ठा विषय में मिला है, इन्हें भी प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित माना गया है।जिन विद्यार्थियों के परीक्षाफल अभी तक घोषित नहीं हैं, उनके OMR में कोई त्रुटि है, इन त्रुटियों के उदाहरण स्वरुप, यह दस्तावेज साझा किया जा रहा है, ताकि परीक्षार्थी यह देख पाए की उनकी त्रुटियों का वास्तविक स्वरुप क्या है।विश्वविद्यालय सभी परीक्षार्थियों को बताना चाहता है की वर्तमान कोरोना संकट जनित परिस्थितियों से बंधे होने के बावजूद, भी उनके परीक्षाफल के शीघ्र प्रकाश्न के लिए जो हो सकेगा वो विश्वविद्यालय कर रहा है और करेगा।

विवरण:

  1. ‘ABS’: परीक्षा शाखा द्वारा उपलब्ध दस्तावेजो के आधार पर, परीक्षार्थी सम्बद्ध परीक्षा में अनुपस्थित था
  2. ‘Null’ or ‘Blank’: दस्तावेजो के अनुसार, इस विषय की परीक्षा इस विद्यार्थी को देनी नहीं थी
  3. ‘E05’: सम्बद्ध विभाग द्वारा आपके परीक्षा प्रपत्र पे अंक नहीं डाले गए थे, उसे वापस उस विभाग भेजा गया है; ये स्वतः अपडेट हो जायेंगे
  4. ‘EXP’: The student was expelled during the examination

Correction Form

Ba Correction Form – Click Here
Bsc Correction Form – Click Here
Bcom Correction Form – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top