BiharInfo Header
Bihar Info .in
बिहार के युवाओं के लिए भरोसेमंद सरकारी नौकरी, रिजल्ट और शिक्षा अपडेट
WhatsApp Telegram

Vksu Ara
विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग
स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 की
कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी में
जुट गया है। अगले सप्ताह से
मूल्यांकन का कार्य शुरू हो जायेगा।
मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण कर लिया
गया है। परीक्षकों की लिस्ट तैयार की
जा रही है। मूल्यांकन के लिए चार
केंद्र बनाये गये हैं। इनमें आरा में दो
और रोहतास व कैमूर जिले में एक-
एक केंद्र बनाया गया है।
उत्तरपुस्तिकाओं को केंद्रों पर भेज
दिया गया है। प्रतिष्ठा और सहायक
विषयों के लिए अलग-अलग केंद्र
है। एसवीपी कॉलेज भभुआ में प्रतिष्ठा
और महिला कॉलेज डालमियानगर
में सहायक विषय की उत्तर
पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। इसी
तरह आरा के एसबी कॉलेज में
प्रतिष्ठा और एचडी जैन कॉलेज में

सहायक विषय की कॉपियों का

मूल्यांकन होगा। बता दें कि भोजपुर

और बक्सर जिलों के परीक्षा केंद्र की

कॉपी रोहतास औरकैमूरके मूल्यांकन

केंद्र और रोहतास और कैमूर की

कॉपियां आरा में जांची जायेंगी।

WhatsApp Group  के लिए मैसेज करे 8709659368

Scroll to Top