Vksu Ara Notice 24/05/22
आज छात्र जदयू नेताओं के द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 2015-18,16-19 और 17-20 के विद्यार्थियों का लंबित डिग्री के मामले को लेकर पुनः दुसरी बार विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अध्यक्ष श्री रणविजय सिंह और विश्वविद्यालय कुलसचिव और विश्वविद्यालय प्रो वीसी और परीक्षा नियंत्रक अनवर ईमाम इन सभी पदाधिकारियों का घेराव किया गया और अपनी बातों को रखा गया और इस संबंध में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा गया
सरे पदाधिकारीयों ने उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सब लोगों ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगले सीनेट के बैठक में सभी विश्वविद्यालय पदाधिकारी और सीनेट सदस्य के सहमति से इस मामले को छात्र हित में निर्णय लिया जाएगा और सभी छात्र छात्राओं को मूल डिग्री उन्हें निर्गत कराया जाएगा
इसमें कई ऐसे छात्र भी शामिल हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं और डीवी के लिए उन्हें डिग्री की जरूरत है। इस आन्दोलन का नेतृत्व पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष मोनू यादव कद्दावर छात्र नेता बंटी मिश्रा क्रांतिकारी नेता कृष्णा तिवारी पूर्व एसबी कालेज अध्यक्ष प्रियाशुं कुशवाहा आदि नेताओं ने इस मामले को लेकर गम्भीरता से विचार किया वहीं मौके पर मौजूद छात्र अभिनाश मिश्रा अंकित कुमार पप्पू कुमार गोलु राय किस्मत कुमार आदि लोग मौजूद थे