मूल डिग्री पर 10 तक निर्णय नहीं होने पर तालाबंदी

आरा, निज प्रतिनिधि । मूल डिग्री के मसले पर वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन •की ओर से कोई निर्णय नहीं लिए जाने पर विद्यार्थियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। खासकर वैसे विद्यार्थी, जिन्हें नौकरी आदि के लिए मूल डिग्री चाहिए। बार-बार आश्वासन मिलने के बाद डिग्री पर कोई निर्णय नहीं होने पर नाराज छात्र जदयू नेताओं और विद्यार्थियों ने चौथी बार विवि अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। छात्र जदयू नेता कृष्णा तिवारी ने कहा कि अंतिम बार यह ज्ञापन सौंपा गया है । अगर विवि प्रशासन 11 जुलाई तक कोई निर्णय नहीं लेता है तो सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ तालाबंदी और प्रदर्शन होगा। इधर, वार्ता में कुलसचिव डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह व छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो रणविजय कुमार ने राजभवन से आदेश प्राप्त कर जल्द से जल्द सिंडिकेट की बैठक बुला कर प्रस्ताव पारित किया जायेगा। मौके पर प्रियांशु कुशवाहा, बंटी मिश्रा, अमित सम्राट, अविनाश मिश्रा, अंकित कुमार पप्पू कुमार, किस्मत कुमार, नीतीश पटेल, तेजनरायण यादव, वीरबहादुर सिंह, भूषण सिंह मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top