Required Document Online Registration Form
- Passport Size Photo
- Signature
- High School Mark Sheet And Intermediate Mark Sheet
- Caste Certificate And Income Certificate
- Photo ID Proof
- Personal Mobile Number And Parent’s Mobile Number
Important Notice Part 1 Registration 2021
01. इंटर विज्ञान या कला के छात्र जो वाणिज्य प्रतिष्ठा रखना चाहते हैं उनको इंटर विज्ञान या कला में 50% अंक अनिवार्य है।
02. कला के विद्यार्थी जिन विषय में प्रतिष्ठा रखना चाहते हैं, उस विषय में इंटर में 45% अंक अनिवार्य है।
03. इंटर वाणिज्य विज्ञान के छात्र जो कला में प्रतिष्ठा रखना चाहते हैं, उनके लिए इंटर में 45% अंक अनिवार्य है।
04. इंटर विज्ञान वाले छात्र स्नातक कला में प्रयोग विषयों (Geography, Geology, Statistics, etc…) का चयन नहीं कर सकते हैं।
05. भाषा में प्रतिष्ठा रखने वाले छात्र subsidiary के रूप में अन्य भाषा नहीं रख सकते हैं।
06. स्नातक कला में प्रतिष्ठा के लिए इंटर कला में उस विषय का अनिवार्य है।
07. सब्सिडरी विषय के रूप में भी दो भाषाएं नहीं ली जा सकती है।
08. किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर जवाबदेही छात्र या छात्राएं की होगी।
09. सभी महाविद्यालय को आई.टी सेल के द्वारा लिंक दिया जाएगा। जिस से संबंधित महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं का विषय विवरण रहेगा। महाविद्यालय कार्यालय का दायित्व है की पंजीयन कराने वाले छात्र/छात्राएं के सभी अनिवार्य कागज (माइग्रेशन सहित) मिलान करके सही पाए जाने पर ही जमा लें अन्यथा ना लें जमा। ऐसा करने पर छात्र/छात्राओं का पंजीयन शुल्क जमा हो पाएगा। शुल्क जमा होने के उपरांत पंजीकृत छात्र/छात्राओं का प्रवजन प्रवजन-प्रमाण प्रपत्र तत्काल ही (Online) प्राप्त कर लेंगे।
11. पंजीयन के उपरांत पंजीकृत छात्र/छात्राओं के प्रवजन-प्रमाण पत्र पंजीयन प्रपत्र की छायाप्रति के साथ पंजीयन शाखा में जमा करना अनिवार्य है।
|