*छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बने मोनू यादव*
बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी एवं छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री नितीश पटेल जी ने प्रदेश कमिटी की सूची जारी की जिसमे छात्र जदयू के नेता मोनू यादव को छात्र जदयू बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष बनाया गया है
जिसमे शाहाबाद से एकमात्र पदाधिकारी के रूप में उन्हें पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारी छात्र जदयू के प्रदेश_उपाध्यक्ष पद पर दी गई।
आपको बताते चले कि मोनू यादव छात्र जदयू के लगातार 3 वर्षो तक विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्र संघ प्रतिनिधि भी है इन्होंने छात्र संघ चुनाव में अपने नेतृत्व में जगजीवन कॉलेज के सभी पदो पर चुनाव जीत दर्ज की थी और विश्वविद्यालय में लगातार छात्र हित के लिए आवाज को बुलंद करते रहे है विगत 10 वर्षो से उन्होंने छात्र जदयू को मजबूत करने का कार्य करते आ रहे है इनकी कार्य कुशलता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें और मजबूत जिम्मेदारी देने का कार्य किया। प्रदेश के उपाध्यक्ष बनते ही श्री मोनू यादव के समर्थको में खुशी लहर दौड़ पढ़ी और सोसल मीडिया पर बधाई दिया जा रहा है बधाई देने वालो में भोजपुर जदयू के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, शंभू सोनी,कृष्णा तिवारी, बंटी मिश्रा,राजू यादव,दिपनारायण कुशवाहा, सदाशंकर राय, पाल,सुशील सिंह टाइगर,संजीत कुशवाहा,रोहित यादव ,राकेश रौशन,जितेंद्र राम सहित सैकड़ों जदयू नेताओ ने बढ़ाई दी।