बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
शिक्षा विभाग , बिहार सरकार
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा , 2022
कुल परीक्षा केंद्र – 1471
परीक्षा तिथि – दिनांक 01/02/2022 से 14/02/2022 के बिच दो पालियो में
कुल परीक्षार्थी – 13,45,939
छात्राएं – 6,48,518
छात्र – 6,97,421
इस वर्ष भी विधाथियों ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव प्रश्न में 100 % अतिरिक्त प्रश्न का विकल्प दिया जायेगा , अर्थात जितने प्रश्न का हल विधाथियों द्वारा किया जाना है उससे दोगुने संख्या में प्रश्न में प्रश्न पूछे जायेगें |
इंटरमीडिएट वार्षिक सैदांतिक परीक्षा , 2022 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गए है जो दिनांक 31 .01 .2022 को 6 AM बजे से दिनांक 14 .02 .2022 के 6 PM बजे तक कार्यरत रहेगा |
कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर – 0612 – 2232337 , 0612 – 2230051
परीक्षा में प्रश्न पत्र समय और संग्रह समय ………..

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
*Bihar Board Final Exam*
*5 Years Previous Questions*
*Download कर के पढ़ लिजिए*
*Subject- Physics*
*नीचे दिए लिंक 👇 से डाऊनलोड कर सकते है*
*Subject- Chemistry*
*Subject- Math*
*इसे और ग्रुप में शेयर जरूर करे*
*Join Telegram*
सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा के प्रश्न पत्र के 10 सेट कोड यथा-A, B, C, D, E, F, G, H, I तथा हैं।
परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहेगा। परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का निर्धारित समय परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
प्रथम पाली
परीक्षा प्रारम्भ होने के समय – पूर्वाह्न 09:30 बजे परीक्षा भवन में प्रवेश का समय – पूर्वाह्न 09:20 बजे
द्वितीय पाली
परीक्षा प्रारम्भ होने के समय – अपराह्न 01:45 बजे परीक्षा भवन में प्रवेश का समय – अपराह्न 01:35 बजे
परीक्षाथी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र , उत्तरपुस्तिका OMR उतर पत्रक आदि को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जायेगा
परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर , मोबाइल फ़ोन ब्लूटूथ या अन्य इलेट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना / प्रयोग करना वर्जित है
दिब्यांग विधार्थी के लिए लेखक की सुविधा उपलब्ध करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर करवाई की जाएगी राइटर की सुविधा लेने वाले परीक्षाथियों को परीक्षा में क्षतिपूर्ण के रूप में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय देय होगा
दिब्यांग विधार्थी की सुविधा हेतु यथासंभव परीक्षा में उनके बैठन वयवस्था ground floor पर किया जायेगा एवं तदनुसार ही परीक्षा में बैठने की योजना तैयार किया

https://youtu.be/dpcl_0XERU0