यह स्कॉलरशिप बिहार सरकार के द्वारा दिया जाता है जो भी छात्र 2022-23 में कोर्स कोई भी कर रहे हैं जैसे इंटर , बीए , बीएससी , बीकॉम MA MSC MCOM , आईटीआई , पॉलिटेक्निक , B.Ed , और भी अन्य कोर्स जो भी छात्र 2022 में नामांकन लिए हैं या पार्ट 1 हो या पार्ट 2 हो या पार्ट 3 कोई भी सेमेस्टर हो तो आप यह फॉर्म को भर सकते हैं फॉर्म भरने के लिए जिस साल का भर रहे हैं इस साल का नामांकन रसीद होना जरूरी है नामांकन में लिया गया शुल्क विवरण होना जरूरी है इसके बाद अपने कॉलेज बोना फाइड सर्टिफिकेट बनाकर सिग्नेचर मुहर करा कर लेकर आना होगा फॉर्म भरने ऑनलाइन कराने से पहले अपने पास आय जाति निवास आधार कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी होना जरूरी है आपके मार्कशीट के अनुसार आधार कार्ड मैच यानी कि मेल खाना चाहिए Step For Online फॉर्म भरने का Step-1 आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का सत्यापन होगा आधार कार्ड आपके मार्कशीट के अनुसार मिलाया जाएगा मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा साथ ही ईमेल आईडी पर भी फार्म भरने का Step-2 विद्यार्थी का पूरा विवरण भरा जाएगा जैसे उसका एड्रेस नामांकन विवरण नामांकन शुल्क विवरण फार्म भरने का Step-3 पूरा डॉक्यूमेंट का स्कैन करके अपलोड किया जाएगा साथ में डॉक्यूमेंट का सर्टिफिकेट नंबर लिखना होगा यह सभी प्रक्रिया हो जाने के बाद अंतिम प्रक्रिया मैं मिलान करके फॉर्म को सबमिट करना है ओटीपी जाएगा फोन पर ओटीपी के साथ फॉर्म का अंतिम चरण फॉर्म को सबमिट कर देना है |