Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2022 Benefits

Bihar Chhatravas Anudan Yojana

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पटना द्वारा संचालित छात्रावास योजना के अंतर्गत बिहार के विभिन्न जिलों
में अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के छात्र/छात्राओं के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में नामांकन जारी है। अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में निशुल्क आवासन, छात्रवृत्ति तथा खाद्यान्न की सुविधा दी जाएगी।
Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2022 Benefits
योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को निशुल्क छात्रावास सुविधा दी जाएगी।
• छात्रावास सुविधा के अलावा विद्यार्थियों को प्रति माह ₹1000 की सहायता राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी
विद्यार्थियों को सरकार द्वारा 15 किलोग्राम अनाज मुफ्त मुहैया कराया जाएगा।

Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2022 Eligibility
• छात्रावास योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
• विद्यार्थी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के समुदाय से होना चाहिए
विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड में नामांकित होना चाहिए।
Required Documents For Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2022
• आधार कार्ड
शैक्षेनिक प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
इसके अतिरिक्त अन्य जो भी दस्तावेज मांगे जाये
Availability of Seats in OBC Chhatravas
रोहतास , समस्तीपुर , वैशाली , कटिहार , शेखपुरा ,भागलपुर
जमुई। , किशनगंज , खगड़िया , पूर्वी चंपारण , पटना

Availability of Seats in Jannayak Karpuri Thakur Chhatravas
भोजपुर , रोहतास , अरवल
अररिया , बक्सर , किशनगंज , नालंदा
सहरसा , पूर्वी चंपारण , मुजफ्फरपुर , कटिहार , औरंगाबाद
मुंगेर , गोपालगंज , मधेपुरा , पूर्णिया , सुपौल , बेगुसराय
मधुबनी , गया , जमुई  , भागलपुर , पश्चिम , चंपारण , सीतामढ़ी

How To Apply For Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2022

इस योजना का लाभ के लिए online  आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे बल्कि इसके लिए आवेदन offline  माध्यम में लिए जायेगे 

जो इच्छुक अभ्यर्थी है निचे स्टेप फॉलो करे 

इस योजना के लिए कई जिलों में स्थाई छात्रावास बनाया गया है 

अभ्यर्थी को सबसे पहले उस छात्रावास में जाकर खाली सीटों को चेक कर लेना है 

अगर सीट खाली  है तो वहा पर आवेदन स्वीकार किया जायेगा 

इसके लिए संबधित जिला के विकास आयुक्त जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा बर्ग kalyn  अधिकारी एवं  छात्रावास अधीछक 

से सम्पर्क करे

3 thoughts on “Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2022 Benefits”

  1. Hlo sir,
    My name is rohit kumar . I belong to buxar.
    Sir main obc cast k hu or mujhe yek seat k jarurat hai so plz sir mujhe one seat provide kra dijiye.
    Main aaapka jiwan bhar aisan mand rahunga plz sir

Leave a Reply to Ramsubhag pandit Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top