BSEB PATNA *SPOT एडमिशन सम्बंधित सूचना घ्यान से पूरा पढ़े* *इन्टर (2021-2023) 11th में नामांकन के लिए पूरे बिहार में 594000 से अधिक सीट खाली रह गया है किस कॉलेज में कितना सीट खाली है इसका लिस्ट कल 03-10-2021 को OFSS पर अपलोड कर दिया जायेगा* *जो छात्र-छात्रा 11th में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कियें थे लेकिन किसी भी लिस्ट में उनका नाम नहीं आया है वो छात्र-छात्रा जिस-जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कॉलेज में Common Application Form 04-10-2021 से 06-10-2021 तक इस👇 लिंक से डाउनलोड कर जामा कर सकते हैं* https://online.ofssbihar.in/studentlogin/studentlogin.aspx *जो छात्र-छात्रा 11th में एडमिशन के लिए OFSS पर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे या जिस छात्र-छात्रा का किसी लिस्ट में नाम आया था और एडमिशन नहीं कराये थे वैसे छात्र-छात्रा को OFSS के वेवसाईट से 04-10-2021 से 06-10-2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं* *जो छात्र-छात्रा कॉलेज में Common Application Form जामा करेंगे या जो छात्र-छात्रा ऑनलाइन आवेदन करेंगे उन सभी छात्र-छात्रा का मेरिट लिस्ट 07-10-2021 को सभी कॉलेज में ऑफलाइन जारी किया जायेगा जिस-जिस कॉलेज में फॉर्म जामा कियें होंगे उस-उस कॉलेज में जाकर मेरिट लिस्ट देखना होगा* *जिस छात्र-छात्रा का नाम उस मेरिट लिस्ट में रहेगा वो छात्र-छात्रा 07-10-2021 से 09-10-2021 तक उस कॉलेज में एडमिशन करा सकते हैं* *जितने छात्र-छात्रा SPOT एडमिशन हुआ होगा उसका अपडेट 11-10-2021 तक सभी कॉलेजों कर देना है*
अपने दोस्तो में शेयर जरूर करें |