Bihar University Graduation Admission ( BA/ BSC / BCOM ) Bihar UG Admission Notice 2021

  • Bihar All University Graduation Admission Notice 2021

Graduation Admission Process 2021

Bihar All University Admission

Session – ( 2021-2024 )

Bihar All University Graduation Admission Notice

Admission – BA/ BSC/BCOM

WWW.BIHARINFO.IN

 

Documents Requid Application Fee
Matric Details- Passing Year / Board Name / subject / Roll No. / max. marks / Marks Obtained / Grade

Inter Details – Passing Year / Board Name / subject / Roll No. / max. marks / Marks Obtained / Grade

Marks Percentage Obtained in Selected ( Hons Subject )

Inter Marksheet 

Photo

singature

 General / Other State : 300/-
OBC/SC/ST/Women: 300/-
Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net        Banking
Important Date University Wise Admission Online Date
University Name Official link Admission Date
Aryabhatta Knowledge University, Patna Click Here No Date
Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura Click Here No Date
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur Click Here Start
Jai Prakash University, Chapra Click Here No Date
Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University, Darbhanga Click Here No Date
Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga Click Here No Date
Magadh University, Bodhgaya Click Here No Date
Maulana Mazharul Haque Arabic and Persian University, Patna Click Here No Date
Munger University, Munger Click Here No Date
Patna University, Patna Click Here No Date
Patliputra University, Patna Click Here No Date
Purnea University, Purnea Click Here No Date
Tilka Manjhi Bhagalpur University, Bhagalpur Click Here No Date
Veer Kunwar Singh University, Ara Click Here No Date
इन्टर-2021 पास कर चुके सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक खण्ड-1 सत्र 2021-24 में नामांकन लेने हेतु ऑनलाईन ओवेंदन दिनांक 05.04.2021 से प्रारम्भ किया जा रहा है। 

इच्छुक छात्र/छात्राएं कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में प्रतिष्ठा//पासकोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक छात्र/छात्राएं कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में प्रतिष्ठा//पासकोर्स के

लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • Academic Year – 2021-2024
  • Program Name – Arts/ Science / Commerce
  • Program Type  – Honors

1. अभ्यर्थी इन्टर के सभी विषयों में से कोई एक विषय प्रतिष्ठा के लिए चुन सकता है।

उस Subject  में 45 अंक होना अनिवार्य है। 

2. भूगोल प्रतिष्ठा में प्रवेश उसी अभ्यर्थी का होगा जिसने इन्टर स्तर पर भूगोल की पढ़ाई की हो एवं प्राप्तांक 48 अंक या उससे अधिक हो। मि

3. Home sacience  में प्रवेश केवल छात्राओं का होगा।

4. जो अभ्यर्थी भौतिकी प्रतिष्ठा में प्रवेश लेगा चाहते हैं उनका इन्टर में भौतिकी एवं गणित अनिवार्य है।

5. जो अभ्यर्थी गणित प्रतिष्ठा में Admission लेगा चाहते हैं उनका इन्टर में गणित एवं भौतिकी होगा अनिवार्य है।

6. रसायन प्रतिष्ठा में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी को सहायक के रूप में भैतिकी एवं गणित मिल सकता है अगर इन्टर में उन्होंने भौतिकी एवं गणित पढ़ा हो।

7. जन्तु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी को मौतिकी एवं गणित विषय सहायक के रूप में नहीं मिल सकता है। उनका क्रम इस प्रकार होगा

Botany ( Hons ) + Zoology (Sub ) + Chemistry (Sub ) + Composition

Zoology ( Hons ) + Botany (Sub ) + Chemistry (Sub ) + Composition

8. अगर इन्टर कला का अभ्यर्थी भाषा Honors के रूप में पढ़ना है। तो उसे भाषा प्रतिष्ठा के  रूप में तब ही मिलेगा जब इन्टर स्तर पर उसका वह विषय भाषा के रूप में 50 पूर्णाक का होगा एवं प्राप्तांक न्यूनतम 45 होगा।

9. यदि अभ्यर्थी संकाय बदलाव करना चाहते हैं तो 50 पूर्णांक वाले भाषा विषय में भी छात्र प्रतिष्ठा ले सकते हैं। बशतें उस विषय में उनका न्यूनतम प्राप्तांक 45 प्रतिशत हो।

10.  भाषा एवं साहित्य (प्रतिष्ठा) में प्रवेश लेने वाले छात्र सहायक विषय के रूप में एक से अधिक भाषा साहित्व विषय नहीं पढ़ सकते।

11. अभ्यर्थी प्रतिष्ठा विषय को छोड़कर दोनो सहायक विषय में प्रायोगिक वाला विषय नहीं ले सकता है। यदि इन्टर में तीन विषय प्रायोगिक वाला है तो उसमें से एक विषय प्रतिष्ठा, एक विषय सहायक एवं एक विषय बाहर से कोई और ले सकता है।

12. B.Com Part – 1 में केवल Account Honors में ही अ्यर्थियों का भामांकन होगा। इन्टर में Account विषय में न्यूमतम प्राप्तांक 45 होना अनिवार्य है।

13. किसी भी Program से कामर्स में प्रवेश लेने के लिए ग्यूगतम प्राप्तांक 50 प्रतिशत होगा अनिवार्य है।

14. किसी भी संकाय से कला में प्रवेश लेने के लिए उस संकाय में न्यूगतम प्राशॉक 45 प्रतिशत होगा अनिवार्य है।

– Program Type – 

1. वैसे अभ्यर्थी जिनका इन्टर के सभी विषयों में अंक 45 प्रतिशत से कग है उनका नामांकन पास कोर्स में होगा।

2.  अभ्यर्थी इन्टर में चुने मए सभी विषयों में से कोई तीन विषय और एक भाषा का विषय ले सकता है। उनका स्नातक पास कोर्स में कुल मिलाकर 400 अंक का परीक्षा देना है।

3. यदि जिस अभ्यर्थी के इन्टर में तीनों विषय (भाषा को छोड़कर) प्रायोगिक का विषय है तो उसमें से एक ही प्रायोगिक का विषय और कोई दो बिना प्रायोगिक का ले सकता है!

4. जो अभ्यर्थी जिस संकाय से इन्टर उत्तीर्ण किया है उसी संकाय से स्नातक Pass कोर्स में नामांकन ले सकता है। संकाय का बदलाव नहीं होगा।

(मैट्रिक के अंक पत्र के अनुसार)

Candidate Name – 

Father Name –

Mother Name – 

Date Of Birth – 

Gendaer – ( Male / Female )

Religion – 

Category (BC-1 / BC-2 / ST / SC जाति के अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र संलन्न करना अनिवार्य है )

Sub Category – 

Quota Claimed – 

Minority Cetegory – 

Domicile – 

Adhar No. – 

Permanent Address – 

Correspondence Address – 

Guardian Phone No. – 

Matric – Passing Year / Board Name / subject / Roll No. / max. marks / Marks Obtained / Grade

Inter – Passing Year / Board Name / subject / Roll No. / max. marks / Marks Obtained / Grade

Marks Percentage Obtained in Selected ( Hons Subject )

Inter Marksheet 

Photo

singature

Final Submit ( करने के बाद शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। अन्यथा आपके आवेदन को रद माना जाएगा।

2 thoughts on “Bihar University Graduation Admission ( BA/ BSC / BCOM ) Bihar UG Admission Notice 2021”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top
%d bloggers like this: