आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय
की परीक्षा को ले तैयारी शुरू कर
में स्नातक पार्ट टू सत्र 2018-21
दी गई है। एडमिट कार्ड पोर्टल पर
अपलोड करने को लेकर कप्यूटर सेंटर
सोमवार से विद्यार्थी एडमिट कार्ड
डाउनलोड करना शुरू कर
कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने
की तिथि समाप्त होने के बाद
एसाइनमेंट आधारित परीक्षा
की जाएगी परीक्षा का प्रश्नपत्र
सभी प्रधानाध्यापक से मंगा लिया गया
है। सोमवार को प्रश्न पत्र
अपलोड कर दिया जायेगा। इसके
बाद विद्यार्थी एसाइनमेंट बना कर
रखेंगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति
ठीक होने और कॉलेज खोलने की
गाइड लाइन मिलने के
एसाइनमेंट जमा करने की तिथि
परीक्षा विभाग जारी करेगा। तब तक
ऑनर्स और सहायक विषय का
एसाइनमेंट विद्यार्थी बना कर रखेंगे।
इधर, एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही
जारी होगा। एडमिट कार्ड के बाद
प्रश्न पत्र अपलोड कर इसकी परीक्षा
ली जा रही है। स्नातक पार्ट वन सत्र
रिजल्ट टू सत्र
2018-21 की परीक्षा एसाइनमेंट
आधारित होगी। इस परीक्षा को ले
भी केंद्र नहीं बनाये जायेंगे। कोरोना
यह यूजीसी और राजभवन के गाइड
लाइन के अनुरूप ली जायेगी।
इधर, विद्यार्थी अपने कॉलेज क
संबंधित विभाग में जाकर एसाइनमेंट
जमा करेंगे। मालूम हो कि कोरोना
संक्रमण के मद्देनजर विवि ने
एसाइनमेंट आधारित परीक्षा का
भी को देखते हुए परीक्षा
निर्णय लिया था। फिलहाल स्थिति
यह है कि कोरोना का प्रभाव अभी
कम नहीं हुआ है। इस कारण विवि
प्रशासन इसे बेहतर मान रहा है।
इस परीक्षा में करीब 61 हजार
परीक्षा पार्ट वन व पार्ट टू के आधार पर
रिजल्ट होगा जारीः इसमें अगर विद्यार्थी
को एसाइनमेंट में 60 अंक आता है
तो उसका आधा अंक यानी 30 नंबर
और पार्ट वन में ऑनर्स और
सहायक विषय में प्राप्त अंक से आधा
अंक को निकालकर जारी किया
जायेगा।*VKSU ARA*
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*B.A/B.COM/B.SC PART- 2 (2018-2021) का एडमिट कार्ड कल सोमवार को ऑनलाइन जारी होगा*
*Admit Card Download Link*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
https://biharinfo.in/vksu-ara-part-2-admit-card-download-2018-21/
*एसाइनमेंट आधारित प्रश्न भी कल सोमवार को VKSU के वेवसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा*
*Assignment Download Link*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
https://biharinfo.in/vksu-ara-part-2-assignment-question-notice-session-2018-2021/
🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑
*आप सभी टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े*
https://t.me/Bihar_info
*छात्रहित में शेयर जरूर करें*
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
*एसाइनमेंट जामा करने की तिथि अभी जारी नहीं किया गया है सभी छात्र-छात्रा अपना एसाइनमेंट बनाकर अभी अपने पास सुरक्षित रखेंगे*