विश्वविद्यालय आरा स्नातक पार्ट-3 कॉमर्स का रिजल्ट जारी कितने छात्र पास हुए , साइंस आर्ट्स का रिजल्ट कब आएगा

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन जो आखिरकार स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2017-20 का रिसल्ट घोषित कर दिया। हालांकि फिलहाल कॉमर्स संकाय का रिद्धल्ट घोषित किया गया है। मालूम हो कि दिसंबर माह में इसको परीक्षा लिया गई थी। ओएम आर पर परीक्षा लिए जाने के बावजूद भी समय पर रिजल्ट नही निकलने पर विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सत्र भी प्रभावित हो रहा था। पीजी में एडमिशन नहीं हो पा रहा था। वहीं बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए विद्याथी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी ने बताया की पहले चरण में कॉमर्म का रिजल्ट जारी किया गया है । रिजल्ट को बेवसाइट पर अपलोड कर दिया गया है॥
यहीं इस बार रिजल्ट के साथ अंक पत्र भी निर्गत किया जा रहा है । उन्होने कॉलेजों से अपील किया गया है

कि ये अपने प्रतिनिधि भेजकर मार्क्स सीट मांगा कर विधार्थियों में वितरण करना सुनिश्यित कर दें। बताया को जल्द ही आर्ट्स और साइंसका रिजल्ट भी घोषित किया जायेगा। इसबार रिजल्ट के साथ अंक पत्र थी जारी किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को इसके लिए अनावश्यक परेशानी नहीं उठाना पड़े । बता दें कि कॉमस में विधाथियों की संख्या 2400 के करीब है कॉमर्स के बाद विज्ञान का रिजल्ट जारी किया जायेगा। अगले सप्ताह तक सभी संकाय का रिजल्ट घोषित किया जायेगा

आरा रिजल्ट हिंदूस्तान

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की और से धोषित स्नातक पार्ट-3 के कॉमर्स रिजल्ट में कुल 2326 छात्र-छात्राओं में 243 विद्यार्थी फेल और 2088 पास हैं। इसकी जानकारी कप्यूटर सेंटर निदेशक डॉ अमरेंद्र नारायण ने दी। बताया कि कुछ परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित नहीं किया जा रह्म है, क्योंकि उनके पार्ट-1 और 2 के उपलब्ध अंको में कुछ विष्गति पाई गई है। इन परीक्षार्थियों की लिस्ट भी वेबसाइट पर डाल दी गई है। इनके लिए एक ऑनलाइन फॉर्म टिखाया है, जिसे भर कर वे अपनी पार्ट – 1 का और 2 का अंक अभिलेख विश्वविद्यालय के जस जमा कर पाएंगे। इन परीक्षार्थियों के अंकों में पाई विसंगति को दूर करने के लिए एक त्रिसदिय समिति बनाई गई है, जो उनके द्वारा प्रस्तत कागजात परीक्षा शाखा के पास उपलब्ध टीआर की जांच कर इनके परीक्षाफल की जारी करेगी। फलत: परिणामों के अंक पत्र भी कल से परीक्षा शाखा में उपलब्ध होगे।

Ba Result – Click Here

Bsc Results – Click Here

Bcom Results – Click Here

रिजल्ट सुधार फॉर्म – Click Here

Telegram join – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top